देहरादून:चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पर्यटन पुलिस कर्मियों के लिएपुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके समापन में डीजीपी ने प्रतिभाग किया. पर्यटन पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यटन पुलिस के जवानों को अच्छा आचरण, व्यवहार, शिष्टाचार, पर्यटन संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देना था.
साथ ही अतिथि देवो भवः भाव से पर्यटकों के साथ विनम्र, शालीन व्यवहार संवाद और दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण देना था. यह प्रशिक्षण 11अप्रैल से शुरू हुआ था. जिसमें गढ़वाल परिक्षेत्र के सभी जनपदों से कुल 89 उप निरीक्षक और आरक्षियों ने प्रतिभाग किया.
पढ़ें-CTR के निदेशक राहुल कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में शासन ने जारी किया नोटिस