देहरादून:आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन द्वारा लगाई गई एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि साल 2018 और 2019 में उत्तराखंड में तैनात 22 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें की गई हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक IAS अधिकारी के खिलाफ लागतार 7 बार शिकायत की गई.
वहीं, पिछले 2 सालों में उत्तराखंड में तैनात 8 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ 14 शिकायतें की गई है. इनमें से 7 शिकायतें लगातार एक ही आईएएस अधिकारी दीपक रावत के खिलाफ हैं. इसके अलावा आईएएस अधिकारी बाल मयंक मिश्रा, नितेश झा, आनंद वर्धन, राधा रतूड़ी, चंद्रेश यादव, रामविलास यादव और नितिका खंडेलवाल के खिलाफ भी शिकायतें शासन को की गई हैं.
पढ़ें-CORONA: बॉर्डर एरिया में पैदल चलने को मजबूर यात्री, देखिए ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट