देहरादून:16 फरवरी को हुए उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लगातार सवालों के घेरे में है. परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने आयोग के कार्यालय पहुंचकर सचिव संतोष बडोनी को शिकायत पत्र दिया और दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है.
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं का कहना है कि आयोग को जल्द से जल्द परीक्षा को दोबारा आयोजित करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार था. प्रतिबंध के बावजूद कई अभ्यर्थी सेंटर पर मोबाइल ले गए. केंद्रों में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड समेत आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच नहीं की गई.