उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत - uttarakhand news

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने दोबारा से परीक्षा कराने की मांग की साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव को शिकायत पत्र सौंपा.

dehradun
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती

By

Published : Feb 19, 2020, 5:12 PM IST

देहरादून:16 फरवरी को हुए उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लगातार सवालों के घेरे में है. परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने आयोग के कार्यालय पहुंचकर सचिव संतोष बडोनी को शिकायत पत्र दिया और दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवाओं का कहना है कि आयोग को जल्द से जल्द परीक्षा को दोबारा आयोजित करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार था. प्रतिबंध के बावजूद कई अभ्यर्थी सेंटर पर मोबाइल ले गए. केंद्रों में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड समेत आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की जांच नहीं की गई.

आयोग सचिव से की शिकायत

ये भी पढ़े:गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, फूंका कुलपति का पुतला

वहीं आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि फिलहाल परीक्षा में नकल हुई है या नहीं इस बात को नहीं कहा जा सकता है. साइबर सेल और एसटीएफ की जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. वहीं फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट करने के मामले में एसटीएफ ने हरिद्वार जिले के कोचिंग संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही प्रश्नपत्र आउट कराने के कार्य में जुड़े गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details