देहरादून: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है. लेकिन उन सबके बीच कुछ अस्पतालों की संवेदनहीनता भी सामने आ रही है. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 80 साल के कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैलाश अस्पताल प्रशासन ने गंभीर हालत में दून मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था.
समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद दून मेडिकल कॉलेज ने कैलाश अस्पताल की गैर-जिम्मेदाराना काम की शिकायत देहरादून सीएमओ से की है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि अस्पताल प्रशासन से जल्द जवाब तलब हो सकता है.