उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसेगी सरकार: चमोली के पूर्व DEO के खिलाफ CM पोर्टल पर शिकायत दर्ज - जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार

सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई कार्यकर्ता मनोज बिष्ट ने चमोली के पूर्व बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मामले की पूरी शिकायत सीएम पोर्टल भी की है. वहीं, सीएम धामी की इस पहल की प्रदेश की जनता काफी सराहना कर रही है.

Naresh Kumar Haldiani
नरेश कुमार हल्दियानी

By

Published : Mar 31, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 8:05 PM IST

चमोलीःमुख्यमंत्री धामी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों की फाइलें मंगाए जाने के बाद सीएम शिकायत पोर्टल पर भी लोग भ्रष्ट आधिकारियों की लिखित शिकायतें मुख्यमंत्री से करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह सराहनीय पहल है.

चमोली के सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज बिष्ट ने भी चमोली के पूर्व बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम शिकायत पोर्टल पर शिकायत की है. उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.

चमोली के पूर्व BEO के खिलाफ CM पोर्टल पर शिकायत दर्ज
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर CM धामी ने सचिवालय में की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिये निर्देश

आरटीआई कार्यकर्ता मनोज बिष्ट का कहना है कि वर्तमान समय में उक्त अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार के पद पर तैनात है. लेकिन चमोली में तैनाती के दौरान उक्त अधिकारी के द्वारा नियमों को ताक में रखकर कई कार्यों को अंजाम दिया गया हैं, जिसमें की शिक्षकों के स्थानांतरण सहित सरकारी कोष को नुकसान पहुंचाने जैसे कार्य किये गए हैं. मनोज ने कहा कि नरेश कुमार हल्दियानी की संपति की जांच भी सरकार को करवानी चाहिए.

Last Updated : Mar 31, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details