उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA राजकुमार ठुकराल की बढ़ सकती है मुश्किलें, मुस्लिम युवा संगठन ने दी तहरीर - देहरादून नगर कोतवाली

हाल ही में रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो समुदाय विशेष पर हमला करते हुए नजर आए थे.

BJP MLA राजकुमार ठुकराल

By

Published : Oct 15, 2019, 11:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:58 AM IST

देहरादून:बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. मुस्लिम युवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने ठुकराल के खिलाफ नगर कोतवाली देहरादून में तहरीर दी है. हाल ही में ठुकराल ने विशेष समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया था. ठुकराल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुस्लिम युवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ठुकराल में विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. पुलिस के मुताबिक विधायक ठुकराल पर रुद्रपुर में ही मुकदमा पंजीकृत हो सकता है.

पढ़ें- गांधी संकल्प यात्रा: महात्मा गांधी के सिद्धांतों को जनता के बीच लेकर जाएगी बीजेपी

बता दें कि हाल ही में रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो समुदाय विशेष पर हमला करते हुए नजर आए थे. इस मामले में पार्टी ने उन्हें नोटिस भेजकर जबाव मांगा था. इसी वीडियो को लेकर मुस्लिम युवा संगठन के अध्यक्ष उनके खिलाफ तहरीर दी है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details