देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में गरीब मजदूर और जरूरतमदों के सामने रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. जिसको देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में सफेद, गुलाबी और पीला कार्डधारकों के लिए अतरिक्त राशन की व्यवस्था कर रही है. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के मुताबिक अगर कोई सस्ता गल्ला विक्रेता राशन देने से मना करता है तो इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर-1905 में कर सकते हैं.
राशन मिलने में हो रही दिक्कत तो 1905 में करें शिकायत ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: उत्तराखंड के ब्लड बैंक हो रहे BLANK, ये है वजह
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने बताया कि गुलाबी ओर सफेद कार्ड धारकों को राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य के तहत मिलने वाले राशन के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल, 1 किलो दाल दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत 51 रुपए में 1 किलो मसूर की दाल, 41 रुपए में एक किलो चने की दाल दी जा रही है.
पीला कार्डधारकों को राज्य सरकार की तरफ से 51 रुपए में एक किलो मसूर की दाल, 41 रुपए में एक किलो चने की दाल मिल रही है. इसके साथ ही 8 रुपए 60 पैसे के हिसाब से ढाई किलो गेहूं और 11 रुपए के हिसाब से 5 किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है.
सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के मुताबिक कोई सस्ता गल्ला विक्रेता राशन को देने से मना करता है तो इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर-1905 में दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई राशन की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.