देहरादूनःउत्तराखंड में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव का असर प्रतियागिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतिभागियों पर भी पड़ रहा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है. जिससे जेईईमेन, जेई एडवांस एएमयूईई, एएमयू, सीए एक्जाम, क्लैट समेत कई परीक्षाओं की तिथियां एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है. ऐसे में पूरी तरह से तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, समूह ग भर्ती परीक्षाएं यह अब पूरी तरह से निर्वाचन आयोग की अनुमति पर निर्भर हो गया है. समूह ग श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती परीक्षाओं को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, निर्वाचन आयोग की इजाजत लेने की तैयारी में है. निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं कराने की तिथि तय की जाएगी.