उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में 40 फीसदी कम हुए सड़क हादसे, आंकड़े हैं गवाह - Road accidents in Uttarakhand in the year 2017

कोरोना काल में प्रदेश में 40 फीसदी कम सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. बीते तीन वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं.

uttarakhand news
uttarakhand news

By

Published : Dec 31, 2020, 11:01 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 सड़क हादसों को लेकर राहत भरा रहा. पिछले 3 वर्षों की तुलना में साल 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 40 फीसदी की कमी दर्ज हुई. इसका मुख्य कारण कोरोना काल में लॉकडाउन और सामान्य तरह से सड़कों पर आवाजाही वाली पाबंदी को माना जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन के उपरांत बीते जून माह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही सड़कों पर आवाजाही बढ़ने से हादसों की रफ़्तार बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन राहत भरी बात यह है कि साल के अंत में जारी आधिकारिक आंकड़े तस्दीक़ करते हैं कि विगत वर्षों की तुलना सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है, जो अपने आप में राहत भरी बात है.

कोरोना बंदी के बावजूद राज्य के चार जिलों में सबसे अधिक सड़क हादसें

उत्तराखंड ट्रॉफिक निदेशालय द्वारा जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष कोरोना काल में बंदी के बावजूद सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं उधम सिंह नगर(243), देहरादून(212), हरिद्वार(198) और नैनीताल में (122) की संख्या में दर्ज हुई है, जबकि सबसे कम सड़क दुर्घटनाएं अल्मोड़ा में मात्र 2 और बागेश्वर में भी 2 संख्या में दर्ज की गई है.

सड़क हादसों में मृतकों की स्थिति

वहीं सड़क दुर्घटनाओं में जिंदगी गंवाने वाले मृतकों की बात करें तो विगत वर्षों की तुलना इस वर्ष 30 नवंबर 2020 तक राज्य भर में मात्र 583 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जबकि प्रतिवर्ष औसतन 1000 (एक हज़ार) यानी प्रतिदिन 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत का आंकड़ा उत्तराखंड में विगत वर्षों में दर्ज किया गया है.

11महीनों इन दो जिलों में अब तक सड़क हादसे से किसी की मौत नहीं

वर्ष 2020 के नवंबर माह यानी पिछले 11 महीनों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा और बागेश्वर ऐसे जिले हैं, जहां सिर्फ दो -दो सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. वहीं, सबसे राहत की बात है कि इन दोनों जिलों में सड़क हादसे से किसी की मौत पिछले 11 महीने में नहीं हुई है.

उत्तराखंड में जिलेवार सड़क दुर्घटनाओं का 3 वर्षीय तुलनात्मक आंकड़ा- (जनवरी 2018 से नवंबर 2020 तक)

सड़क दुर्घटनाओं की संख्या
जनपद 2020 2019 2018
उत्तरकाशी- 16 21 23
टिहरी- 39 41 63
चमोली- 18 23 36
रुद्रप्रयाग- 9 17 13
पौड़ी गढ़वाल- 31 39 37
देहरादून- 212 298 282
हरिद्वार- 198 265 309
नैनीताल- 122 176 181
उधम सिंह नगर- 243 299 317
अल्मोड़ा- 2 7 13
पिथौरागढ़- 11 10 9
चंपावत- 5 20 16
बागेश्वर- 2 5 15
कुल: 908 1221 1314
मृतकों की संख्या
जनपद 2020 2019 2018
उत्तरकाशी- 32 18 71
टिहरी- 56 81 100
चमोली- 10 26 29
रुद्रप्रयाग- 11 17 14
पौड़ी गढ़वाल- 32 83 60
देहरादून- 95 168 137
हरिद्वार- 130 184 200
नैनीताल- 61 101 110
उधम सिंह नगर- 164 206 226
अल्मोड़ा- 0 4 25
पिथौरागढ़- 5 7 8
चंपावत- 2 19 34
बागेश्वर- 0 4 10
कुल: 583 867 1047
घायलों की संख्या
जिले 2020 2019 2018
उत्तरकाशी- 20 43 78
टिहरी- 49 97 188
चमोली- 17 87 66
रुद्रप्रयाग- 8 43 8
पौड़ी गढ़वाल- 60 127 111
देहरादून- 173 288 227
हरिद्वार- 141 251 277
नैनीताल- 107 170 159
उधम सिंह नगर- 153 260 228
अल्मोड़ा- 2 46 46
पिथौरागढ़- 19 10 9
चंपावत- 8 35 35
बागेश्वर- 2 22 21
कुल: 759 1571 1453

ABOUT THE AUTHOR

...view details