उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर घर से कूड़ा उठाने आएगी टीम, कंपनी से करार जल्द, दो महीने से माथापच्ची जारी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

करीब दो महीने का वक्त गुजर चुका है, लेकिन नगर निगम देहरादून के 47 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए अभीतक कंपनी फाइनल नहीं हो पाई है. हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि 6 में तीन कंपनी पहले ही बाहर हो चुकी है. बाकी की तीन कंपनियों में किसी एक को जल्द ही फाइनल कर दिया जाएगा.

Dehradun Municipal Corporation
Dehradun Municipal Corporation

By

Published : Dec 12, 2022, 8:07 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून के 47 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए दो महीने बाद भी कंपनी का चयन नहीं हो पाया है. इसके लिए दो बार टेंडर भी हो चुके हैं, लेकिन टेंडर प्रक्रिया लंबी होती जा रही है. वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि टेंडर के लिए 6 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिसमें से तीन कंपनी टेक्निकल बाहर हो गई है. बाकी बची तीन कंपनियों के बारे में जानकारी की जाएगी और किस तरह से काम करेंगे. साथ ही बुधवार तक तीनों कंपनियों की फाइनेंशियली बीड खोल दी जाएगी.

बता दें कि नगर निगम के 100 में से 98 वार्डों में चेन्नई एमएसडब्ल्यू, सनलाइट और इकॉम कंपनी घर-घर कूड़ा उठान का काम कर रही है. चेन्नई एमएसडब्ल्यू के पास 47 वॉर्ड हैं, लेकिन नगर निगम ने कंपनी के साथ अनुबंध खत्म कर इन वार्डों में कूड़ा उठान के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे. पहली बार 9 नवंबर को टेंडर खोले गए थे, इसमें पांच कंपनियों ने भाग लिया था. दो कंपनियां पहले दौर में बाहर हो गई थी और बची हुई तीन कंपनियों ने भी टेंडर फीस समय से जमा नहीं की तो नगर निगम में टेंडर रद्द कर दिए थे. उसके बाद 30 नवंबर को फिर से टेंडर खोले गए और छह कंपनियां शामिल हुई है.
पढ़ें -देहरादून नगर निगम के लिए 'कलेक्शन' बना सिरदर्द, 22 हजार लोगों ने नहीं जमा करवाया हाउस टैक्स

नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि छह कंपनियों में से टेक्निकली तीन कंपनियां बाहर हो गई है, बाकी तीन कंपनियों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, जिसमें प्रशासन कंपनियों का प्रेजेंटेशन देख रही है और किस तरीके से काम करेगी वह सब जानकारी ली जा रही है.

कंपनियों में से दो कंपनियों के बारे में जानकारी ली जा चुकी है कि वह किस तरह से काम करेगी और एक कंपनी को आज देखेंगे. अगले 1 से 2 दिन के अंदर कंपनियों की फाइनेंशियली बीड खोल दी जाएगी. साथ ही बताया कि जल्दी कंपनी को फाइनल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details