देहरादून: नगर निगम देहरादून के 47 वार्डों में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए दो महीने बाद भी कंपनी का चयन नहीं हो पाया है. इसके लिए दो बार टेंडर भी हो चुके हैं, लेकिन टेंडर प्रक्रिया लंबी होती जा रही है. वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि टेंडर के लिए 6 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिसमें से तीन कंपनी टेक्निकल बाहर हो गई है. बाकी बची तीन कंपनियों के बारे में जानकारी की जाएगी और किस तरह से काम करेंगे. साथ ही बुधवार तक तीनों कंपनियों की फाइनेंशियली बीड खोल दी जाएगी.
बता दें कि नगर निगम के 100 में से 98 वार्डों में चेन्नई एमएसडब्ल्यू, सनलाइट और इकॉम कंपनी घर-घर कूड़ा उठान का काम कर रही है. चेन्नई एमएसडब्ल्यू के पास 47 वॉर्ड हैं, लेकिन नगर निगम ने कंपनी के साथ अनुबंध खत्म कर इन वार्डों में कूड़ा उठान के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे. पहली बार 9 नवंबर को टेंडर खोले गए थे, इसमें पांच कंपनियों ने भाग लिया था. दो कंपनियां पहले दौर में बाहर हो गई थी और बची हुई तीन कंपनियों ने भी टेंडर फीस समय से जमा नहीं की तो नगर निगम में टेंडर रद्द कर दिए थे. उसके बाद 30 नवंबर को फिर से टेंडर खोले गए और छह कंपनियां शामिल हुई है.
पढ़ें -देहरादून नगर निगम के लिए 'कलेक्शन' बना सिरदर्द, 22 हजार लोगों ने नहीं जमा करवाया हाउस टैक्स