देहरादून: जिले में आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं के द्वारा कम्युनिटी सर्विलांस का काम लगातार जारी है. अप्रैल महीने से देहरादून में कम्युनिटी सर्विलांस किया जा रहा है. आशाओं को कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर अन्य जगहों पर घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. अभी तक देहरादून जिले के भीतर ढाई लाख से अधिक घरों में कम्युनिटी सर्विलांस किया गया है. जिसमें करीब साढ़े बारह लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.
सीएम के आदेश के बाद देहरादून जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं के द्वारा कम्युनिटी सर्विलांस शुरू कराया है. पहले चरण का सर्विलांस खत्म हो गया है और दूसरे चरण का सर्विलांस भी एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा.