उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कम्युनिटी सर्विलांस तेज, 12.5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग - आंगनबाड़ी वर्कर्स

देहरादून डीएम ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं के द्वारा जिले में कम्युनिटी सर्विलांस का काम लगातार चल रहा है.

dehradun
डीएम आशीष श्रीवास्तव

By

Published : Jul 21, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून: जिले में आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं के द्वारा कम्युनिटी सर्विलांस का काम लगातार जारी है. अप्रैल महीने से देहरादून में कम्युनिटी सर्विलांस किया जा रहा है. आशाओं को कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर अन्य जगहों पर घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. अभी तक देहरादून जिले के भीतर ढाई लाख से अधिक घरों में कम्युनिटी सर्विलांस किया गया है. जिसमें करीब साढ़े बारह लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है.

सीएम के आदेश के बाद देहरादून जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी वर्कर्स और आशाओं के द्वारा कम्युनिटी सर्विलांस शुरू कराया है. पहले चरण का सर्विलांस खत्म हो गया है और दूसरे चरण का सर्विलांस भी एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा.

एक बार लोगों का सर्वे किए जाने के बाद दोबारा सर्वे किया जा रहा है. ताकि पता चल सके कि जिन लोगों में पहले लक्षण मिले, क्या वे ठीक हो गए हैं या नहीं. इसके अलावा इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी कि ऐसे नए कितने लोग हैं, जिनमें खांसी-जुकाम के लक्षण उभर कर आए हैं.

पढ़ें:GMVN पर लॉकडाउन की मार, खनन से खजाना भरने पर जोर

देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कम्युनिटी सर्विलांस के दौरान कई ऐसे लोग मिले हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. ऐसे लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. अभी तक करीब दो हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है और सर्विलांस से काफी फायदा मिला है. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने पर टेस्ट कराकर इलाज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details