उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे सीताराम येचुरी, बोले- BJP हटाना मकसद - Employment for youth of Uttarakhand

देहरादून में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन का आगाज हो गया है. इसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी (CPI leader Sitaram Yechury) भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी का मकसद बीजेपी को हटाना है.

CPI leader Sitaram Yechury
माकपा सम्मेलन में सीताराम येचुरी

By

Published : Dec 24, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:14 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड मेंभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां राज्य स्तरीय सम्मेलन (Uttarakhand 7th State Confrenece) शुरू हो गया है. यह सम्मेलन 24 से 26 दिसंबर तक चलेगा. सातवें राज्य सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी देहरादून पहुंचे. जैन धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे राज्य सम्मेलन के उद्घाटन मौके से पहले एक जुलूस निकाला गया.

देहरादून पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी (Communist Party of India National General Secretary Sitaram Yechury) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, हेमवती नंदन बहुगुणा और इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद सीताराम येचुरी ने खुले सत्र का उद्घाटन किया.

माकपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे सीताराम येचुरी.

इस दौरान सीपीआई नेता सीताराम येचुरी (CPI leader Sitaram Yechury) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सबको पता है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कितने मुख्यमंत्री बदल डाले. इन्हें बदलने के पीछे का कारण भी सबको पता है.

ये भी पढ़ेंः'उत्तराखंड में सत्ता के लिए होती है खरीद-फरोख्त, महत्वाकांक्षा के लिए कुछ भी करेंगे हरक'

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 5 साल पूर्व जो वादे किए थे, उन वादों को बीजेपी पूरा नहीं कर पाई है और यहां जो विकास की क्षमता होनी चाहिए थी, उसका ठीक उलट हुआ है. बीजेपी शासनकाल में देश की संपत्तियों की लूट की गई और पब्लिक सेक्टर का निजीकरण (privatization of public sector) कर दिया गया. हालात ये हो गए हैं कि पब्लिक सेक्टर की इकाइयां ठप पड़ी हुई है.

बीजेपी सरकार को हटाना पार्टी का फोकसःउन्होंने कहा किऐसी हालत में उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार (Employment for youth of Uttarakhand) को लेकर जो अपेक्षाएं थी, वो अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाई हैं. उत्तराखंड विकास के रास्ते से पिछड़ गया है, लेकिन अब इसे बदलना है. सीताराम येचुरी का कहना है कि हमारी पार्टी का फोकस बीजेपी सरकार को हटाना है.

ये भी पढ़ेंः2022 विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी वामपंथी पार्टियां

वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी की भूमिका पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीताराम येचुरी का कहना है कि सभी सेक्युलर और जनवादी पार्टियों के बीच तालमेल बिठाए जाएगा, लेकिन हम चाहेंगे कि सभी सेक्युलर और डेमोक्रेटिक पार्टियां बीजेपी को सत्ता से हटाने के लक्ष्य को मिलकर पूरा करें.

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details