देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, सचिव, राज्य सभा के सभापति सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बड़ी बैठक में देश की संसदीय कार्य प्रणाली, सदन की परंपरा, नियमों और आज के बदलते आधुनिक नए आयामों के परिपेक्ष में चर्चा की जाएगी. वहीं इस सम्मेलन के बाद संसदीय कार्य प्रणाली में कई अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
बता दें कि राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड को यह पहला मौका मिलेगा जब पूरे देश के संसदीय पदाधिकारी एक साथ उत्तराखंड में जुटेंगे. इस ऐतिहासिक सम्मेलन को लेकर इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.