उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली बार उत्तराखंड में होने जा रही ये बड़ी बैठक, संसदीय कार्य प्रणाली में हो सकते हैं कई बदलाव - Commonwealth Parliamentary Association meeting in Uttarakhand

जल्द ही उत्तराखंड में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें देश की संसदीय कार्य प्रणाली, सदन की परंपरा, नियमों और आज के बदलते आधुनिक नए आयामों के परिपेक्ष में चर्चा की जाएगी.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

By

Published : Sep 17, 2019, 5:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, सचिव, राज्य सभा के सभापति सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बड़ी बैठक में देश की संसदीय कार्य प्रणाली, सदन की परंपरा, नियमों और आज के बदलते आधुनिक नए आयामों के परिपेक्ष में चर्चा की जाएगी. वहीं इस सम्मेलन के बाद संसदीय कार्य प्रणाली में कई अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

उत्तराखंड में होगी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की बैठक.

बता दें कि राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड को यह पहला मौका मिलेगा जब पूरे देश के संसदीय पदाधिकारी एक साथ उत्तराखंड में जुटेंगे. इस ऐतिहासिक सम्मेलन को लेकर इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़े:सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोले- उनके जीवन से ली सीख

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्हें राज्य में हो रहे इस पहले ऐतिहासिक सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है. जिसमें देश के सभी राज्यों के 150 से लेकर 200 लोग मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. पूरे देश के लोग उत्तराखंड में जुटेंगे और सभी को उत्तराखंड के प्राकृतिक और धार्मिक सौंदर्य से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details