उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीपीई किट के लिए कमेटी गठित करने के आदेश, ड्रग डिपार्टमेंट ने डीजी हेल्थ को सौंपी रिपोर्ट

देहरादून में केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही पीपीई किट की जांच के आदेश दिये गये हैं. वहीं, ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी में जप्त की गई पीपीई किट को लेकर जांच रिपोर्ट डीजी हेल्थ को सौंपी.

dg health uttarakhand
पीपीई किट की जांच के लिए कमेटी का गठन.

By

Published : Apr 20, 2020, 8:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही पीपीई किट की गुणवत्ता को जांचने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक ने कमेटी गठित करने के आदेश दिये हैं. वहीं, ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी में जप्त की गई पीपीई किट को लेकर जांच रिपोर्ट डीजी हेल्थ को सौंपी. जिसमें सभी खरीदी गई पीपीई किट की जांच किये जाने का सुझाव दिया गया है.

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में खराब गुणवत्ता की पीपीई किट का मामला सामने आने के बाद देहरादून में ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर दो किट जप्त की थी. इसके आधार पर ही आपूर्ति करने वाली कंपनी से जुड़े लोगों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर डीजी हेल्थ को सौंपी गई.

पीपीई किट की जांच के लिए कमेटी का गठन.

पढ़ें:उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच शुरू होगा राजमार्गों और पुलों का निर्माण

ड्रग डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर बरामद की गई किट को लेकर डीजी हेल्थ को रिपोर्ट सौंप दी है. इसके अलावा ड्रग डिपार्टमेंट ने डीजी हेल्थ को पत्र लिखकर अब तक खरीदी गई सभी पीपीई किट की जांच करने का सुझाव दिया है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने कहा कि ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.

प्रदेश में पीपीई किट को लेकर गुणवत्ता पर उठे सवाल का मामला ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने कहा कि स्टोर के निदेशक को आदेश जारी करते हुए केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही पीपीई किट की जांच करने के लिए कमेटी गठित करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details