देहरादूनःउत्तराखंड में अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. खासकर मैदानी क्षेत्रों में तो सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाना टेढ़ी खीर साबित होता है. आलम ये है कि प्रशासन या नगर पालिका या निगम अतिक्रमण हटाती जाती है तो पीछे से फिर से अतिक्रमण सज जाता है. इन्हीं सभी को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी सोनिका एक समिति का गठन कर दिया है. जिसमें कई अफसरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़क मार्गों पर अव्यवस्थित पार्किंग और भवन निर्माण सामग्री के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है. जिस कारण को आवागमन में असुविधा और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. ऐसे में जिलाधिकारी ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने, शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, माॅल्स और दुकानों की निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन (Dehradun encroachment committee) किया गया है.