देहरादून:गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह कार्यक्रम में शिरकत की और तमाम घोषणाएं की, उससे साफ है कि सरकार गैरसैंण में विकास को लेकर प्रयास में जुटी है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह कह चुके हैं कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप गैरसैंण में हमें समानान्तर व्यवस्थायें करनी हैं. इस लिहाज से आगामी 10 वर्षों में गैरसैंण के विकास की प्लानिंग के लिए मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है.
राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले निवेश के अतिरिक्त इसमें प्राइवेट इन्वेस्टर भी अहम भूमिका निभाएंगे. गैरसैंण क्षेत्र की तमाम अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली और सीवरेज आदि की तमाम व्यवस्थायें की जानी है. गैरसैंण में अच्छे विद्यालय, खेल मैदान और मनोरंजन के तमाम संसाधनों के विकास के लिये 25 हजार करोड़ रुपए की घोषणा उनके द्वारा की गई है.