देहरादूनःसरकारी नौकरी में सीधी भर्ती पर आरक्षण रोस्टर को लेकर शासन ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. शासन ने इसके लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में समिति बनाई है. जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री रेखा आर्य सदस्य होंगे. यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण का रोस्टर कैसे होगा?
बता दें कि, राज्य सरकार ने हाल ही में आरक्षण रोस्टर में बदलाव किया था. रोस्टर में तब्दीली के बाद विरोध हुआ था. विरोध को देखते हुए सरकार आरक्षण रोस्टर में व्यवस्था को लेकर लगातार मंथन कर रही थी. वहीं, अब सरकार ने आरक्षण रोस्टर को तय करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अध्यक्ष होंगे. जबकि, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री रेखा आर्य इस समिति के सदस्य रहेंगे.