उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी में आरक्षण रोस्टर नीति जांच को कमेटी गठित, मदन कौशिक बने अध्यक्ष - कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

राज्य सरकार ने हाल ही में आरक्षण रोस्टर में बदलाव किया था. रोस्टर में तब्दीली के बाद विरोध हुआ था. वहीं, अब सरकार ने आरक्षण रोस्टर को तय करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अध्यक्ष होंगे. जबकि, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री रेखा आर्य इस समिति के सदस्य रहेंगे.

सचिवालय

By

Published : Oct 5, 2019, 9:00 PM IST

देहरादूनःसरकारी नौकरी में सीधी भर्ती पर आरक्षण रोस्टर को लेकर शासन ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. शासन ने इसके लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में समिति बनाई है. जिसमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री रेखा आर्य सदस्य होंगे. यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि आरक्षण का रोस्टर कैसे होगा?

सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा आरक्षण रोस्टर.

बता दें कि, राज्य सरकार ने हाल ही में आरक्षण रोस्टर में बदलाव किया था. रोस्टर में तब्दीली के बाद विरोध हुआ था. विरोध को देखते हुए सरकार आरक्षण रोस्टर में व्यवस्था को लेकर लगातार मंथन कर रही थी. वहीं, अब सरकार ने आरक्षण रोस्टर को तय करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अध्यक्ष होंगे. जबकि, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और राज्य मंत्री रेखा आर्य इस समिति के सदस्य रहेंगे.

ये भी पढे़ंःसात फेरों से पहले दुल्हन ने डाले वोट, कहा- मतदान करना सभी का कर्तव्य

बीते 11 सितंबर को नए आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद अनुसूचित जाति के पद को पहले स्थान से हटाकर छठवें स्थान रखा था. जिसे लेकर एससी एसटी वर्ग के कर्मचारियों में काफी असंतोष था. उधर, सामान्य श्रेणी के कर्मचारी इस फैसले को स्वागत कर रहे थे. अब सरकार ने दो वर्गों में बढ़ते कर्मचारियों की रोस्टर प्रणाली को लेकर इस समिति का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details