देहरादून:रुड़की जहरीली शराब कांड के बाद गठित की गई एकल सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंप दी है. रिपोर्ट में आबकारी विभाग को बेहतर बनाने के लिए 20 अहम सुझाव दिए गए हैं. आयोग की इस रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि जल्द ही वो इस रिपोर्ट का अध्ययन कर जरूरी कार्रवाई करेंगे.
इस साल फरवरी में हरिद्वार जिले के रुड़की में जहरीली शराब का सेवन करने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 100 से ज्यादा लोग गभीर रूप से बीमार हो गए थे. इस घटना के बाद त्रिवेंद्र सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बजट सत्र में तत्कालीन आबकारी मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत ने भी चिंता जाहिर की थी. यही कारण है था कि उन्होंने खुद एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था. आयोग में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है.