उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की शराब कांड: जांच आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट, दिए 20 अहम सुझाव

इस साल फरवरी में हरिद्वार जिले के रुड़की में जहरीली शराब का सेवन करने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंप दी है.

रुड़की जहरीली शराब कांड

By

Published : Nov 2, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 6:47 PM IST

देहरादून:रुड़की जहरीली शराब कांड के बाद गठित की गई एकल सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंप दी है. रिपोर्ट में आबकारी विभाग को बेहतर बनाने के लिए 20 अहम सुझाव दिए गए हैं. आयोग की इस रिपोर्ट पर सीएम ने कहा कि जल्द ही वो इस रिपोर्ट का अध्ययन कर जरूरी कार्रवाई करेंगे.

इस साल फरवरी में हरिद्वार जिले के रुड़की में जहरीली शराब का सेवन करने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 100 से ज्यादा लोग गभीर रूप से बीमार हो गए थे. इस घटना के बाद त्रिवेंद्र सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बजट सत्र में तत्कालीन आबकारी मंत्री दिवंगत प्रकाश पंत ने भी चिंता जाहिर की थी. यही कारण है था कि उन्होंने खुद एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था. आयोग में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है.

पढ़ें- दीवार तोड़े जाने पर बुजुर्ग दंपति ने किया धरना-प्रदर्शन, दोहरी नीति का लगाया आरोप

रिपोर्ट में आबकारी नीति में अमूलचूल परिवर्तन की बात कही गयी है. दो संस्करणों में तैयार हुई इस रिपोर्ट में अवैध शराब और शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए करीब 20 संस्तुतियां जारी की गई हैं. इसके अलावा तमाम जिम्मेदारियां और मानक भी इस रिपोर्ट में उजागर किये गए हैं.

जांच आयोग ने CM को सौंपी रिपोर्ट

इस बारे में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है. रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. उसके बाद जरुरत के अनुसार आबकारी नीति में बदलाव किए जाएंगे.

Last Updated : Nov 2, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details