उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, दो महीने में 453 रुपये महंगा - Increased prices of commercial gas cylinders

गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial cylinder price) पर 102 रुपए बढ़ाए गए हैं तो वहीं घरेलू सिलेंडरों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. इसके साथ ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2398.50 रुपये का हो गया है. पिछले दो महीने में तीसरी बार दाम बढ़े हैं.

cylinder rate
गैस सिलेंडर

By

Published : May 2, 2022, 2:30 PM IST

Updated : May 2, 2022, 3:26 PM IST

देहरादून: भारत में महंगाई लगातार अपने चरम पर है. बढ़ती महंगाई ने आम जनता ही नहीं व्यापारियों की चिंता भी बढ़ा दी है. कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial cylinder price) पर 102 रुपए बढ़ाए गए हैं तो वहीं घरेलू सिलेंडरों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. इसके साथ ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2398.50 रुपये का हो गया है. पिछले दो महीने में तीसरी बार दाम बढ़े हैं, जिसके बाद कीमतों में 453 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई. दामों में बढ़ोत्तरी के कारण कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की खपत घट गई है और घरेलू गैस सिलेंडर की मांग बढ़ने लगी है.

बता दें कि, मार्च 2022 की शुरुआत में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद 22 मार्च को आठ रुपये की कमी जरूर आई, लेकिन कीमत दो हजार के पार चल रही थी. दो अप्रैल को 254 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2296 रुपये पहुंच गई. अब रविवार को 102 रुपये की फिर से बढ़ोत्तरी हो गई है. मार्च और अप्रैल के बाद मई में लगातार तीसरी बार कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का सबसे ज्यादा असर होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों पर पड़ रहा है. पिछले महीने ही कारोबारियों को पांच से 10 फीसदी तक दाम बढ़ाने पड़े थे. सिलेंडरों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी के बाद अब कारोबारी फिर से रेट रिवाइज करने की तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें-देवभूमि में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर लगाया जनता को लूटने का आरोप

उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से घरेलू सिलेंडर की खपत बढ़ रही है. देहरादून में मार्च-अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर की बिक्री में 25 फीसदी तक की कमी आई है. बीते साल अक्टूबर में 30 हजार तक कॉमर्शियल सिलेंडर रिफिल हुए थे. नवंबर में 27 हजार 526, दिसंबर में 26 हजार 656, जनवरी में 21 हजार 856, फरवरी में 23 हजार 971, मार्च में 22 हजार 650 सिलेंडर रिफिल हुए. उधर, घरेलू गैस सिलेंडर बीते नवंबर में चार लाख 60 रिफिल हुए थे, मार्च माह में 6 लाख हुए हैं.

Last Updated : May 2, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details