देहरादून:ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान हरक सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक कमर्शियल गठित करने के निर्देश दिए.
बता दें कि, हर साल बिजली के रेट बढ़ाए जाते हैं. हालांकि, पिछले साल बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए थे. ऐसे में जनता को सस्ती बिजली मिल सके और बाजार भाव को नियंत्रित करने के लिए इस सेल का गठन किया जा रहा है. जो इससे संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों को भी देगा. वहीं, बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री हरक सिंह रावत को विद्युत आपूर्ति, राजस्व, आय व्यय का विवरण संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई.