उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए कमर्शियल सेल का होगा गठन - ऊर्जा विभाग उत्तराखंड

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक कमर्शियल गठित करने के निर्देश दिए.

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Jul 16, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:53 AM IST

देहरादून:ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान हरक सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक कमर्शियल गठित करने के निर्देश दिए.

बता दें कि, हर साल बिजली के रेट बढ़ाए जाते हैं. हालांकि, पिछले साल बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए थे. ऐसे में जनता को सस्ती बिजली मिल सके और बाजार भाव को नियंत्रित करने के लिए इस सेल का गठन किया जा रहा है. जो इससे संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों को भी देगा. वहीं, बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री हरक सिंह रावत को विद्युत आपूर्ति, राजस्व, आय व्यय का विवरण संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई.

पढ़ें:कर्ज में डूबे उत्तराखंड को 'मुफ्त' का सौदा पड़ेगा महंगा! खाली तिजोरी पर भारी 'मुफ्तखोरी'

मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही यूपीसीएल विभाग को घाटे से उबरने के लिए भी बैठक में चर्चा कि गई. इसके अतिरिक्त विद्युत चोरी को रोकने एवं विद्युत लाइन लॉस को कम करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details