उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA में पासिंग आउट परेड से पहले हुई कमांडेंट परेड, जेंटलमैन कैडेट्स ने दिखाया दम

IMA में आज पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड हुई.

By

Published : Jun 10, 2021, 9:38 PM IST

commandants-parade-before-passing-out-parade-at-ima
पासिंग आउट परेड से पहले हुई कमांडेंट परेड

देहरादून: IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स ने जबरदस्त जोश और अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए एकजुटता का परिचय दिया. इस दौरान आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने परेड का मुआयना किया.

पढ़ें-POP से पहले देखें IMA के जेंटलमैन कैडेट अभिषेक राणा का रैपर 'अवतार'

पासिंग आउट परेड से पहले कमांडेंट परेड में एक बार फिर जेंटलमैन कैडेट्स ने भरपूर जोश के साथ ऐतिहासिक चैटवुड भवन के सामने कदमताल किया. इस परेड में 341 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स और 84 विदेशी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान आईएमए में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का मुआयना किया.

परेड की सलामी लेते आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह

पढ़ें-IMA में ग्रेजुएशन सेरेमनी, 29 कैडेट्स को दी गई डिग्रियां

कमांडेंट हरिंदर सिंह ने सभी को पासिंग आउट परेड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स समेत विदेशी कैडेट को भी शुभकामनाएं दी. कमांडेंट ने पासिंग आउट परेड के लिये कैडेट्स के माता-पिता और उनके परिजनों को भी बधाई दी है. साथ ही कोविड सावधानियों को देखते हुए परिजनों के द्वारा शामिल नहीं होने पर उन्हें मीडिया द्वारा दिखाई जाने वाली लाइव कवरेज के जरिए इसका हिस्सा बनने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details