देहरादून: कॉमेडियन वीरदास ( Comedian Vir Das) ने उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले प्रदीप भट्ट को लेकर एक ट्वीट किया है. जो NIFT कांगड़ा में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही वीर दास ने प्रदीप की एक डिजाइन की हुई पोशाक को 49वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार (49th International Emmy Awards) समारोह में पहनकर उनके टैलेंट को एक्सपोजर भी दिया है.
कॉमेडियन वीर दास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ''याद है मैंने कहा था कि मैं एमी पुरस्कार के लिए किसी नामी या महंगे डिजाइनर के कपड़े नहीं पहनना चाहता. मैं किसी संघर्षशील और नए व्यक्ति को दुनिया से परिचित कराना चाहता था जो इस फिल्ड में करियर बनाना चाहता है. प्रदीप भट्ट ने हमें लिखा. वो एक स्टूडेंट है, मैंने उसकी बनाई पोशक खरीदने और पहनने वाला हूं. दुनिया वालों प्रदीप से मिलो. ''
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में वीर दास ने लिखा है कि- ''वह एमी पुरस्कार में किसी नामी फैशन डिजाइनर की तैयार पोशाक को पहनकर नहीं जाना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में लिखा भी था कि अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, स्ट्रगल डिजाइनर है जो मैं आपकी डिजाइन की हुई पोशाक खरीदूंगा और पहनूंगा भी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के प्रदीप भट्ट जो NIFT कांगड़ा में पढ़ रहे हैं. उनके पहली डिजाइनर पोशाक पर मुझे गर्व है.''