उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Emmy Awards: कॉमेडियन वीर दास का एमी सूट उत्तराखंड के प्रदीप भट्ट ने किया था तैयार, जानें खासियत - अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार

49वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार (49th International Emmy Awards) समारोह में वीर दास ने प्रदीप भट्ट की एक डिजाइन की हुई पोशाक पहनी है. प्रदीप उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले हैं, जो NIFT कांगड़ा में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

comedian vir das emmy suit
कॉमेडियन वीर दास का एमी सूट

By

Published : Nov 24, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 5:33 PM IST

देहरादून: कॉमेडियन वीरदास ( Comedian Vir Das) ने उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले प्रदीप भट्ट को लेकर एक ट्वीट किया है. जो NIFT कांगड़ा में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही वीर दास ने प्रदीप की एक डिजाइन की हुई पोशाक को 49वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार (49th International Emmy Awards) समारोह में पहनकर उनके टैलेंट को एक्सपोजर भी दिया है.

कॉमेडियन वीर दास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ''याद है मैंने कहा था कि मैं एमी पुरस्कार के लिए किसी नामी या महंगे डिजाइनर के कपड़े नहीं पहनना चाहता. मैं किसी संघर्षशील और नए व्यक्ति को दुनिया से परिचित कराना चाहता था जो इस फिल्ड में करियर बनाना चाहता है. प्रदीप भट्ट ने हमें लिखा. वो एक स्टूडेंट है, मैंने उसकी बनाई पोशक खरीदने और पहनने वाला हूं. दुनिया वालों प्रदीप से मिलो. ''

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में वीर दास ने लिखा है कि- ''वह एमी पुरस्कार में किसी नामी फैशन डिजाइनर की तैयार पोशाक को पहनकर नहीं जाना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में लिखा भी था कि अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, स्ट्रगल डिजाइनर है जो मैं आपकी डिजाइन की हुई पोशाक खरीदूंगा और पहनूंगा भी. उत्तराखंड के हल्द्वानी के प्रदीप भट्ट जो NIFT कांगड़ा में पढ़ रहे हैं. उनके पहली डिजाइनर पोशाक पर मुझे गर्व है.''

बता दें कि कॉमेडियन वीरदास ( Comedian Vir Das) अपने एक वीडियो को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ दिल्ली थाने में शिकायत दर्ज की गई है. उन पर आरोप है कि अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम में देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, कॉमेडियन वीरदास ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था.

पढ़ें-हास्य कलाकार वीर दास के बयान पर सियासी घमासान, शिकायत दर्ज, कांग्रेस फिर दो फाड़

वीर दास अभी अमेरिका में हैं. उन्होंने बीते दिनों यूट्यूब पर एक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसका शीर्षक था "आई कम फ्रॉम टू इंडियाज ( I come from two Indias)". यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था.

Last Updated : Nov 24, 2021, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details