उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर परिवार के साथ पहुंचे मसूरी, उठा रहे प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ - कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने परिवार और दोस्तों के साथ दो दिन से लिए मसूरी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है.

Mussoorie Latest News
Mussoorie Latest News

By

Published : Jan 31, 2021, 9:56 PM IST

मसूरी: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर दो दिन के लिए मसूरी पहुंचे हैं. उनका मसूरी का दौरा गोपनीय रखा गया है. रविवार को सुनील ग्रोवर अपने परिवार के साथ मसूरी के हाथी पांव क्षेत्र के क्लाउड एंड में घूमने के लिए पहुंचे.

सुनील ग्रोवर ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.

मसूरी पहुंचकर सुनील प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार शाम सूर्य अस्त के दृश्य को देखकर क रोमांचित हो गए. इस दौरान उन्होंने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी भी की. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को नाराज नहीं किया, उन्होंने कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी ली, परंतु उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.

पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले देश के प्रमुख आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून

गौर हो, कामेडी की दुनिया में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने मिलकर खूब धमाल मचाया. लेकिन साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद दोनों कलाकारों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसकी वजह से सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया. आजकल सुनील ग्रोवर एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details