मसूरी: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर दो दिन के लिए मसूरी पहुंचे हैं. उनका मसूरी का दौरा गोपनीय रखा गया है. रविवार को सुनील ग्रोवर अपने परिवार के साथ मसूरी के हाथी पांव क्षेत्र के क्लाउड एंड में घूमने के लिए पहुंचे.
मसूरी पहुंचकर सुनील प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार शाम सूर्य अस्त के दृश्य को देखकर क रोमांचित हो गए. इस दौरान उन्होंने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी भी की. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को नाराज नहीं किया, उन्होंने कुछ फैंस के साथ सेल्फी भी ली, परंतु उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.