देहरादून:आगामी 15 नवंबर को कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा अभिषेक की फिल्म ' मरने भी दो यारों ' बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले शुक्रवार को कॉमेडियन कृष्णा और फिल्म में लीड हीरो का किरदार निभा रहे ऋषभ चौहान राजधानी देहरादून पहुंचे.
बता दें कि 'मरने भी दो यारों ' कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा कर रही हैं. बात करें फिल्म में लीड एक्टर का किरदार निभा रहे ऋषभ चौहान कि तो उत्तराखंड के छोटे शहर रुड़की निवासी ऋषभ इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर ऋषभ चौहान ने 'फिल्म मरने भी दो यारो ' से जुड़ी कई बातें साझा की. फिल्म की कहानी और नाम के बारे में बताते हुए कॉमेडियन कृष्णा ने बताया कि इस फिल्म का नाम मरने भी दो यारों जरूर है, लेकिन यह फिल्म जीने के लिए प्रेरित करती है. दो घंटे की इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया गया है.
'मरने भी दो यारों' का प्रमोशन करने देहरादून पहुंचे कॉमेडियन कृष्णा. यह भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने सरकार का रुख किया साफ- इसी सत्र से खत्म होगा सेमेस्टर सिस्टम
वहीं, अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर एक्टर ऋषभ चौहान खासे उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा उनकी फिल्म को देखने जाएं. जिससे कि उन्हें अपनी अदाकारी के बारे में बेहतर पता लग सके. एक्टर ऋषभ चौहान ने यह भी बताया की बचपन से ही एक्टिंग उनका पैशन रहा है. यही कारण है कि उन्होंने अपने आपको कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से फिल्मों के लिए तैयार किया है. रुड़की जैसे छोटे शहर से निकलकर मुंबई तक का सफर मुश्किल जरूर था, लेकिन अपने पैशन को पूरा करने के जुनून के आगे कोई भी मुश्किल उनका रास्ता नहीं रोक पाई.