देहरादून: राखी के पर्व से पहले आज भी कई महिलाएं अपने भाईयों को डाक के जरिये राखी भेजती है. वहीं, कोरोना काल में संक्रमण के डर से डाक के जरिये दूसरी जगह राखी भेजने का क्रेज भी बड़ा है. घंटाघर पोस्ट ऑफिस की ओर से इस बार बहनों को राखी भेजने के लिए हल्के गुलाबी रंग के विशेष लिफाफे दिए जा रहे हैं. ये लिफाफे इतने मजबूत है कि भीगने से भी नहीं फटेंगे.
डाक विभाग के निदेशक सुनील कुमार राय ने बताया कि जहां पिछले साल तक देहरादून जीपीओ से एक दिन में एक हजार राखियां भेजी जाती थी. वहीं, इस बार रोजाना 1500 राखियां भेजी जा रही है. जिसका मुख्य कारण यह है कि इस साल कोरोना के कारण कोरियर सर्विस नहीं चल रही है. इसलिए लोग जीपीओ से राखी भेजने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. इसके लिए जीपीओ में तीन विशेष राखी काउंटर भी बनाए गए हैं.