उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: तब्लीगी जमात से लौटे पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव, ड्रोन से रखी जा रही नजर

लॉकडाउन के बीच तब्लीगी जमाती से लौटे पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मामला देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट का है, जिसको देखते हुए डीआईजी अरुण जोशी ने सख्त निर्देश दिए हैं.

Dehradun
ड्रोन कैमरा से नजर

By

Published : Apr 6, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:55 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच जमातियों ने प्रदेश में मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर दिया है. पिछले कई दिनों से छुपते हुए जमाती उत्तराखंड राज्य में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि में वृद्धि होती दिख रही है. वहीं, तब्लीगी जमात से लौटे पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं, जिसको देखते हुए भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही देहरादून पुलिस दोनों कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित लगाया है और साथ ही लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रही है.

देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट में पांच लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जानकारी के मुताबिक ये पांचों लोग तब्लीगी जमात से लौटे हैं. पांच व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट क्षेत्र की सामुदायिक निगरानी और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं.

ये भी पढे़ें:रुड़की का पनियाला गांव सील, मजदूरों के सामने रोटी का संकट
वहीं, दोनों कॉलोनियों में आने और जाने के रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी है. देहरादून पुलिस ने कॉलोनियों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियोंं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित विक्रेताओं को आने जाने की छूट दी है. वहीं अन्य सभी के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है.

ये भी पढे़ें :CORONA EFFECT: तब्लीगी जमातियों से ताल्लुक रखने वाले इलाके किये जा रहे सील

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट निवासी पांच व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई हैं, जिसके बाद दोनों कॉलोनियों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही बताया कि दोनों कॉलोनियों में बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रही है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details