उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल ने AAP कार्यालय में मनाया रक्षाबंधन, बहनों से किया ये वादा - Col Ajay Kothiyal tied rakhi

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम कैंडिडेट कर्नल कोठियाल को राखी बांधकर उनके उत्तराखंड नव निर्माण के लक्ष्य के लिए प्रार्थना की.

Dehradun Rakshabandhan News
Dehradun Rakshabandhan News

By

Published : Aug 22, 2021, 5:53 PM IST

देहरादून:राजधानी में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कर्नल अजय कोठियाल को महिला कार्यकर्ताओं ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इसके साथ ही आप के वरिष्ठ नेताओं ने भी बहनों से राखी बंधवाई.

इस मौके पर आप की महिला कार्यकर्ताओं ने कर्नल कोठियाल को राखी बांधकर उनके उत्तराखंड नव निर्माण के लक्ष्य के लिए प्रार्थना की. साथ ही उनसे अपने इस अभियान को सफल करने का संकल्प लिया. इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही पवित्र और भाई-बहन के प्यार का पर्व है. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी त्योहार देवभूमि में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाते हैं.

कर्नल कोठियाल ने AAP कार्यालय में मनाया रक्षाबंधन.

पढ़ें- देहरादून: सीएम आवास पहुंचकर महिलाओं और बच्चियों ने CM पुष्कर धामी को बांधी राखी

इस मौके पर कोठियाल ने कहा कि इस पावन मौके पर वो प्रदेश के नव निर्माण और बहनों की खुशहाली के लिए संकल्प ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो सपना हमने प्रदेश के नव निर्माण कर लिया है, उसको लेकर प्रदेश की सभी बहनें और महिलाएं मिलकर साथ चलें, ताकि राज्य निर्माण का सपना पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details