देहरादून:आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने सरकारी विभागों में चल रही धांधली का पर्दाफाश किया है. कर्नल अजय कोठियाल महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर आज सीधे सचिवालय पहुंचे और सरकारी सिस्टम की जड़ में घुसे रिश्वतखोरी को अधिकारियों के सामने रखा.
आउटसोर्सिंग कंपनियों का बड़ा खेल:दरअसल, प्रदेश की आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर और भ्रष्टाचार को अंजाम देकर नियुक्तियां दे रही हैं, जिससे प्रदेश का बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहा है. यही मामला लेकर आज आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल मिठाई का डिब्बा और टिफिन बॉक्स लेकर सचिवालय पहुंचे और सरकार पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी.
बेरोजगारों के साथ धोखा:बेरोजगारों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए सेवानिवृत्त कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में आउटसोर्सिंग कंपनियां नियुक्तियों के नाम पर मजाक कर रही हैं और उनके हक से उनको महरूम किया जा रहा है. इसी का उदाहरण देते हुए कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया.