मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे कारें क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दोनों चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं. वहीं, घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लगा. हालांकि, बाद में क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.
जानकारी के मुताबिक, एक कार संख्या UK 07 BR 7262 मसूरी से देहरादून जा रही थी. तभी देहरादून से बलेनो कार संख्या UK 17 P 1247 से भिड़ गई. जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों कार में से एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी. जिससे वो सामने से आ रही कार से टकरा गई.