उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग पर दो कारों की टक्कर, दोनों ड्राइवर हुए जख्मी - मसूरी में कार हादसा

देहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार चालक अरुण राजदान और संजय सिंह मामूली घायल हुए हैं. वहीं, कारें क्षतिग्रस्त हो गई है.

car collision
कार हादसा

By

Published : Nov 13, 2021, 6:25 PM IST

मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे कारें क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दोनों चालक मामूली रूप से घायल हुए हैं. वहीं, घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लगा. हालांकि, बाद में क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.

जानकारी के मुताबिक, एक कार संख्या UK 07 BR 7262 मसूरी से देहरादून जा रही थी. तभी देहरादून से बलेनो कार संख्या UK 17 P 1247 से भिड़ गई. जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों कार में से एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी. जिससे वो सामने से आ रही कार से टकरा गई.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: डंपिंग ग्राउंड के पास तीन खोखों में लगी आग

वहीं, हादसे में कार चालक अरुण राजदान पुत्र नरेंद्र नाथ, निवासी मोहब्बेवाला देहरादून और बलेनो कार चालक संजय सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी दिल्ली को हल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उधर, दोनों कार चालकों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details