देहरादून:कश्मीर में मारे गये आतंकी शोएब अहमद लोन के समर्थन में उतरी छात्रा के सिर पर कॉलेज से निलंबन की तलवार लटक रही है. एक छात्रा ने बीते शनिवार को आतंकी शोएब के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाला था, जिसे लेकर देहरादून प्रेमनगर स्थित कॉलेज में विवाद का माहौल बना हुआ है.
इस घटना के सामने आने के बाद एक ओर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी छात्रा के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने भी आरोपी छात्रा द्वारा जारी विवादित पोस्ट पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे कॉलेज से निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस मामलें में कॉलेज प्रशासन ने छात्रा को एक चेतावनी पत्र जारी करते हुए शोएब के समर्थन वाले देश विरोधी पोस्ट के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. कॉलेज द्वारा छात्रा को जारी हुए लिखित चेतावनी पत्र में लिखा है कि उसका अभी कॉलेज आने में प्रतिबंध लगा है. कॉलेज द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि इस मामले पर जांच कमेटी बनाकर छानबीन की जा रही है.
कॉलेज ने कहा है कि उसके जवाब और जांच रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा. आरोपों को सही पाये जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कश्मीर में मारे गए आतंकी शोएब अहमद लोन साल 2015 में देहरादून के एक निजी कॉलेज से बीएससी आईटी की पढ़ाई करने आया था. तीन साल बाद फरवरी 2018 में वो कॉलेज से छुट्टी लेकर घर चला गया और उसके बाद से ही वो लापता था. इसी बीच सितंबर 2018 में उसका एके-47 के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने लोन को मौत के घाट उतार दिया. इस बारे में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि सितंबर 2018 में इस तरह की जानकारी सामने आई थी कि कश्मीर मूल का एक छात्र प्रेमनगर में स्थित निजी कॉलेज में बीएएससी (आईटी) की पढ़ाई कर रहा था, जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. हालांकि, उसके बाद से ही कश्मीर पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी.