मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को भी मसूरी में दिन भर बादल छाए रहे और शाम को नगर कोहरे में आगोश में रहा. ऐसे में मसूरी में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा.
मसूरी में बढ़ी हुई ठंड से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी से लोग घरों में दुबके रहे. वहीं, लोगों को ठंड से राहत देने के लिए नगर पालिका ने मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.