उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में मसूरी, तापमान में दर्ज की गई गिरावट - मसूरी न्यूज

मसूरी में बढ़ी हुई ठंड से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी से लोग घरों में दुबके रहे.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Jan 14, 2020, 9:01 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को भी मसूरी में दिन भर बादल छाए रहे और शाम को नगर कोहरे में आगोश में रहा. ऐसे में मसूरी में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा.

शीतलहर की चपेट में मसूरी

मसूरी में बढ़ी हुई ठंड से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी से लोग घरों में दुबके रहे. वहीं, लोगों को ठंड से राहत देने के लिए नगर पालिका ने मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है.

मसूरी में बढ़ी ठंड.

पढ़ें- औली में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, देखें तस्वीरें

वहीं, मौसम विभाग की माने तो अभी उत्तराखंड में लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में उच्च हिमालयी क्षेत्रों जहां बर्फबारी की संभावना है तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details