उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 29, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:50 AM IST

ETV Bharat / state

देवभूमि में कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन, विजिबिलिटी हुई कम

उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पारा गिरने से हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है.

Uttarakhand News
देवभूमि में कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन.

देहरादून/ हल्द्वानी: देवभूमि में मौसम पलपल करवट बदल रहा है. जहां कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए घरों में कैद हैं. पूरे प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थिति बनी है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं.

उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पारा गिरने से हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से कोहरे का कहर जारी है. तो वहीं देर रात से कोहरे ने हल्द्वानी शहर को भी अपने आगोश में ले लिया है. वहीं बीती रात कोहरे की वजह से एक कार डिवाइडर से जा टकराई.

पढ़ें-नियमों को ठेंगा दिखाकर बहुमंजिला इमारत का किया जा रहा निर्माण, MDDA के अधिकारी मौन

वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में धूप खिली रही. वहीं लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दिए.

Last Updated : Dec 29, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details