मसूरी: शहर में शनिवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. इससे शहर के लोगों ने मई के महीने में ठंडक महसूस की. वहीं, वर्तमान में हुई ओलावृष्टि ने ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
मसूरी में सुबह तेज धूप खिली थी. दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट बदली. तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम ठंडा होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इससे स्थानीय लोगों ने एक बार फिर ठंड महसूस की.