देहरादून:आजकल प्रदेश में रोजगार को लेकर के सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ कांग्रेस रोजगार को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है वहीं, अब आम आदमी पार्टी भी इसे लेकर फ्रंटफुट पर आ गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने अब मोर्चा खोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रोजगार के नाम पर खुली बहस की चुनौती दी है.
इससे पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रदेश सरकार की 5 उपलब्धियों को लेकर खुली डिबेट की चुनौती दी थी. अब कर्नल कोठियाल ने मुख्यमंत्री धामी को रोजगार के नाम पर बहस के लिए आमंत्रित किया है. सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि डिबेट के बाद उत्तराखंड का युवा खुद तय करेगा कि किसके पास के भविष्य के लिए का अच्छा विजन है.
पढ़ें-हरीश रावत को 'आहत' किशोर की चिट्ठी, कहा- थोड़ा सम्मान रखते, कांग्रेस को स्थापित करने में मेरा भी हाथ
कर्नल कोठियाल ने कहा सीएम धामी जहां पर भी कहें वह डिबेट के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर प्रदेश में कैसे चलाये जा सकते हैं, रोजगार कैसे दिया जा सकता है इस पर भी वह खुली बहस कर सकते हैं. उन्होंने खुद इसके लिए सीएम धामी को ट्वीट कर आमंत्रित किया है.