ऋषिकेश: वीरपुर खुर्द स्थित बीती रात एक घर में जहरीला कोबरा घुस गया. कोबरा को देखते ही घर में खलबली मच गई. जिसके बाद तत्काल सांप की सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.
गौर हो कि बीती देर रात एक जहरीला कोबरा सांप वीरपुर खुर्द स्थित आनंद सिंह के घर में घुस गया. जिस समय सांप घर में देखा गया, उस समय सभी लोग सो रहे थे. घर के सदस्यों ने सांप के जोर जोर से फुफकारने की आवाज सुनी. जिसके बाद जब लाइट जलाई तो घर वालों के होश उड़ गए. कोबरा की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
ऋषिकेश: घर में घुसा कोबरा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - rishikesh news
बीती देर रात एक जहरीला कोबरा सांप वीरपुर खुर्द स्थित आनंद सिंह के घर में घुस गया. जिस समय सांप घर में देखा गया, उस समय सभी लोग सो रहे थे. घर के सदस्यों ने सांप के जोर जोर से फुफकारने की आवाज सुनी.
जहरीला सांप
पढ़ें:देहरादून: MDDA की 99वीं बैठक में कई अहम बिंदुओं पर लगी मुहर
वहीं, क्षेत्र के वन अधिकारी राजेश बहुगुणा ने बताया कि रात 12 बजे उनको एक घर में सांप घुसने की सूचना मिली थी. उन्होंने देखा सांप कोबरा प्रजाति का था. जिसे वन विभाग की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.