उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: सीओ ने कोतवाली का किया निरीक्षण, पुलिस जवानों को दिए निर्देश - हथियारों की जांच- पड़ताल

डोईवाला के सीओ ने गुरुवार को कोतवाली का छमाही निरीक्षण किया. साथ ही कोतवाली के हथियारों की जांच-पड़ताल की और कमियां मिलने पर पुलिस जवानों को निर्देशित किया.

co conducted inspection
सीओ ने किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 16, 2020, 4:32 PM IST

डोईवाला:देहरादून के डोईवाला के सीओ राकेश देवली गुरुवार को कोतवाली पहुंचे और उन्होंने डोईवाला कोतवाली का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा हथियारों का निरीक्षण किया गया और हथियारों की संचालन में पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता देखी गई.

वहीं, सीओ राकेश देवली ने बताया कि हर कोतवाली में वार्षिक और अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया जाता है. जिसमें हथियारों की जांच पड़ताल और पुलिसकर्मियों की कार्य दक्षता देखी जाती है. इसी के तहत गुरुवार को डोईवाला कोतवाली का भी निरीक्षण किया.

सीओ ने किया निरीक्षण.

यह भी पढ़ें:विधायक चीमा ने की हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की मांग, कहा- खत्म हो रहा नैनीताल का पर्यटन

इसके साथ ही सीओ राकेश देवली ने बताया कि सभी पुलिस जवानों से उनकी कार्य दक्षता देखने के लिए सभी हथियारों को खोलकर उनकी सफाई कराई गई. साथ ही कोतवाली के रजिस्टर और अन्य सामानों की जांच भी की गई. सीओ ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी के आने के समय को देखते हुए समय-समय पर कोतवाली में रखे गए हथियारों की साफ सफाई की जाती है. जिससे समय आने पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने जांच के दौरान मिली कुछ कमियों को देखते हुए पुलिस जवानों को निर्देशित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details