उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: CNG पंप में पाइप फटने से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

देहरादून जिले के ऋषिकेश में बुधवार को बड़ी घटना होने से टल गई. ऋषिकेश में सीएनजी पंप का पाइप फटा गया था. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

CNG pump pipe burst in Rishikesh
ऋषिकेश में सीएनजी पंप का पाइप फटा

By

Published : Jan 5, 2022, 5:31 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में नेशनल हाईवे-94 पर श्यामपुर के पास एचपी के सीएनजी पंप में पाइप फटने (CNG pump pipe burst in Rishikesh) से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पंप के कर्मचारियों ने सूझबूझ से किसी तरह हालात को काफी कंट्रोल किया और एक बड़ा हादसा होने टल गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे-94 पर श्यामपुर के पास एचपी के CNG पंप है. यहां बुधवार दोपहर को अचानक सीएनजी का पाइप फटने से जोरदार धमाका हुआ. पाइप फटते ही गैस का रिसाव शुरू हो (CNG leakage in Rishikesh) गया और धुंआ उठने लगा. इसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए जैसे-कैसे स्थिति को काबू में किया.

पढ़ें-Bulli Bai App: उत्तराखंड से हुई दूसरी गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, मुंबई पुलिस ने कोटद्वार से छात्र को पकड़ा

गैस का रिसाव होने से आसपास के घरों में मौजूद लोग भी मकान छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर चौकी से पुलिस टीम भी पहुंची गई थी. श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि घटना करीब तीन बजे की है. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी. हालांकि पंप के कर्मचारियों ने खुद ही हालात पर काबू पा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details