उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड: दिल्ली-देहरादून रूट पर दौड़ेंगी CNG बसें, परिवहन निगम ने किया करार

By

Published : Dec 26, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:39 AM IST

परिवहन निगम नए साल में सौगात देने जा रहा है. जिसमें देहरादून-दिल्ली मार्ग पर पांच नई सीएनजी बसें चलाएगा.

etv bharat
दिल्ली-देहरादून रूट पर दौड़ेगी सीएनजी बसें

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम नए साल में सौगात देने जा रहा है. जिसमें देहरादून-दिल्ली मार्ग पर पांच नई सीएनजी बसें चलाएगा. गेल GAIL यानि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ सीएनजी लाइन बिछा रही इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ अनुबंध हो चुका है.

दिल्ली-देहरादून रूट पर दौड़ेगी सीएनजी बसें

जिसमें पहले चरण में पांच सीएनजी बसों का अनुबंध निगम के साथ हुआ है. इन पांचों बसों को कॉन्ट्रेक्ट पर चलाने का अनुबंध हुआ है. जिसमें परिवहन निगम ₹ 3.5 प्रति किलोमीटर की दर से आईजीएल को भुगतान करेगा.

ये भी पढ़े:सितारगंज: निर्माणाधीन बस स्टेशन का विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

ईटीवी भारत से बात करते हुए परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि जनवरी माह से इनकी शुरुआत की जाएगी, हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते यह बसें देहरादून पहुंच जाएंगी. जिसके बाद इन्हें दिल्ली-देहरादून रूट पर इन्हें संचालित किया जाएगा. वहीं, ये बसें प्रदूषण के लिहाज से सही है और इनके संचालन में लागत भी कम आएगी.

Last Updated : Dec 27, 2019, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details