उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः अमेरिकी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या चार - Corona virus confirmed in foreign citizen

उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

corona
कोरोना

By

Published : Mar 23, 2020, 7:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देहरादून में एक और विदेशी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक दून के एक होटल में 15 से 20 मार्च तक रहा है.

स्वास्थ्य विभाग उस होटल पर भी नजर रखे हुए है, जहां विदेशी नागरिक ठहरा हुआ था. फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 50 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है.

ये भी पढ़ें:नोएडा से श्रीनगर लौटी युवती को किया गया क्‍वारंटाइन

इससे पहले इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के तीन ट्रेनी IFS अधिकारियों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 49 वर्षीय विदेशी नागरिक का सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से संक्रमित विदेशी नागरिक की स्थिति फिलहाल ठीक है. मरीज को चिकित्सकों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसेक साथ विदेशी नागरिक से संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश भी विभाग कर रहा है. राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 19 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में एक पॉजिटिव और 18 नेगेटिव पाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमित शख्स 49 साल का है और यह 11 मार्च को यूएस से दिल्ली पहुंचा था. उसके बाद अमेरिकी नागरिक 13 मार्च को देहरादून पहुंचा और तबीयत खराब होने पर 21 मार्च को दून मेडिकल कॉलेज भर्ती हुआ.

21 मार्च को ही अमेरिकी नागरिक का सैम्पल हल्द्वानी भेजा गया. इसके बाद अब रिपोर्ट आने पर कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला है. इस तरह देहरादून में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details