उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश:अव्यवस्था पर अस्पताल के सीएमएस पर गिरी गाज, अन्य हॉस्पिटल में किया अटैच

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था पर सीएम के संज्ञान लेने के बाद इस मामले में कार्रवाई हुई है. उप जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को देखते हुए अस्पताल के सीएमएस डॉ. एन एस तोमर को हटा दिया गया है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Apr 3, 2021, 1:39 PM IST

ऋषिकेश: उप जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था पर सीएम के संज्ञान लेने के बाद एक्शन लिया गया है. उप जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को देखते हुए अस्पताल के सीएमएस डॉ. एन एस तोमर को हटा दिया गया है. उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद से हटाकर देहरादून के गांधी चिकित्सालय में अटैच किया गया है, जबकि उनके स्थान पर उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात सर्जन विजयेश भारद्वाज को सीएमएस का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

गौर हो कि शुक्रवार को उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने ऋषिकेश अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल रहे डॉक्टर तोमर को हटाने के आदेश जारी किए.चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओं की अव्यवस्थाओं को को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुख्य सचिव को दिए थे.

पढ़ें:मसूरी के पास के जंगलों में लगी आग, लाखों की वन संपदा जलकर राख

इधर कुंभ मेला कार्य के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का दौरा किया था. उस दौरान मुख्य सचिव ने अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी. अब डॉ. तोमर को उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस के पद से हटाकर देहरादून के गांधी शताब्दी चिकित्सालय में अटैच किया गया है. जबकि उनके स्थान पर उप जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर विजयेश को सीएमएस का अतिरिक्त कार्यभार शासन ने सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details