उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CMO ने किया चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण, आधुनिक POCT मशीन से होगी यात्रियों की जांच - Modern POCT machine will be tested

सीएमओ आज एसपीएस राजकीय चिकित्सालय स्थित मेडिकल कैंप पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा यहां आधुनिक पीओसीटी मशीन अस्तपाल में स्थापित की जाएगी. जिससे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी.

Etv Bharat
CMO ने किया चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 8:37 PM IST

CMO ने किया चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण

ऋषिकेश: यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में विभागीय चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए सीएमओ डा. संजय जैन पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक फीडबैक लिया. उन्होंने हर तीर्थयात्री की गहनता से स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए. सांस की गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यात्रा से रोकने के लिए भी कहा.

सीएमओ ने शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में वाहन चालकों की जांच के लिए लगे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कैंप का भी जायजा लिया. ट्रांजिट केंद्र में अभी तक यात्रियों की जांच मैनुअली की जा रही है, लेकिन जल्द ही हंस फाउंडेशन के माध्यम से आधुनिक पीओसीटी मशीन अस्तपाल में स्थापित की जाएगी. जिससे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी. मशीन के जरिए यात्रियों के शुगर और बल्ड प्रेशर की जांच होगी.

पढ़ें-Ankita Murder Case: गवाह नंबर सात का जेंडर बना 'मिस्ट्री', शुरू हुआ विवाद

हंस फाउंडेशन ही केंद्र में एक हेल्थ कियोस्क भी लगाने जा रहा है, जिसमें यात्रियों के हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी. कियोस्क में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती फांउडेशन के जरिए होगी. सीएमओ ने बताया केंद्र में संचालित अस्पताल में फिलहाल हर तरह की आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हैं. तैनात स्टाफ यात्रियों के जांच के साथ ही बल्ड प्रेशर और शुगर व अन्य जांच कर रहा है. इन बीमारियों से ग्रसित यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्री को यात्रा नहीं करने के लिए भी कहने के निर्देश दिए हैं. बताया रोजाना करीब 70 यात्रियों की जांच अस्पताल की जा रही है.

Last Updated : Apr 28, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details