उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला सीएचसी में अनशनकारियों से मिले CMO, अनुबंध खत्म करने को लेकर भेजेंगे रिपोर्ट

डोईवाला सीएचसी में 34 दिनों से यूकेडी कार्यकर्ता अनशन कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को सीएमओ मनोज उप्रेती ने उनसे मुलाकात की और उनकी मांगों के संदर्भ में शासन को रिपोर्ट भेजने की बात की है.

Doiwala CHC
डोईवाला सीएचसी में अनशनकारियों से मिले सीएमओ

By

Published : Dec 27, 2021, 8:12 PM IST

डोईवाला: पिछले 34 दिनों से यूकेडी कार्यकर्ता सीएचसी हॉस्पिटल में अनुबंध को खत्म करने को लेकर अनशन कर रहे हैं और आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं. सोमवार को सीएमओ मनोज उप्रेती डोईवाला सीएचसी पहुंचे और अनशन कर रहे यूकेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

इस दौरान सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि उन्होंने हॉस्पिटल का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखा है और जनमानस की भी मांग है कि हॉस्पिटल का अनुबंध खत्म हो. ऐसे में वे पूरी रिपोर्ट शासन और स्वास्थ्य विभाग को भेज रहे हैं.

सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि जांच के बाद कुछ खामियां पाई गई है और वर्तमान में अनुबंध के अनुसार सब कुछ ठीक नही है. ऐसे में वे पूरी रिपोर्ट शासन और स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज रहे हैं और जनभावनाओं को देखते हुए अनुबंध को खत्म करने के लिए लिखेंगे. इसके साथ ही अनुबंध वाले निजी हॉस्पिटल से भी पत्राचार किया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज से नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

वहीं, अनुबंध खत्म करने की मांग को लेकर 34 दिनों से अनशन पर बैठे यूकेडी नेताओं ने कहा कि जब तक हॉस्पिटल का अनुबंध खत्म नहीं होगा, तब तक वे अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो वे आत्मदाह से पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details