देहरादून: कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने डेंगू बीमारी भी एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आने वाली है. 21 जून से प्रदेश में बरसात का सीजन शुरू हो जाएगा. जिसके साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ेगा. ऐसे में शहर के हालात को काबू में रखने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. सबसे पहले जिले के सभी अस्पतालों में पुरानी वस्तुओं को जल्द नीलाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इन सामानों में बरसात का पानी इकट्ठा न हो और डेंगू का कम से कम खतरा हो.
मेयर सुनीय उनियाल गामा ने पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ घरों में रखे गमलों, कूलर, पुराने टायर, टिन के डिब्बे आदि में पानी एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी जिले के सभी अस्पतालों में बेकार पड़े सामानों को नीलाम करने के निर्देश दिए हैं.