देहरादून:नगर के डालनवाला क्षेत्र में सीएमआई हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ नर्स के साथ लैब टेक्नीशियन द्वारा जबरदस्ती करने और जान से मारने की धमकी देना का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सीएमआई हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ नर्स ने लैब टेक्नीशियन द्वारा उसके साथ जबरदस्ती करने और जान से मारने की धमकी देना का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि बीते 2 दिसंबर की शाम ड्यूटी के दौरान सीएमआई हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन विनीत रावत ने उसे पेशेंट की फाइल लेकर लैब में बुलाया. जहां विनीत रावत ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.