लखनऊ/देहरादून: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए व्यक्तिगत जीवन से बड़ा महत्व प्रदेश की जनता के प्रति उनके कर्तव्यों का है. पिता के निधन की सूचना मिली तो उस वक्त सीएम योगी अपने सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. योगी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग कर यह रणनीति तैयार कर रहे थे कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाया जाए.
इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के पास करीब 11:00 बजे फोन आया. उन्होंने फोन पर बात की, लेकिन इसकी सूचना उन्होंने मीटिंग में नहीं दी. वहां मौजूद सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पिता के निधन के शोक अपने चेहरे पर भी प्रकट नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री के पिता के निधन की सूचना अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के माध्यम से या सूचना बाहर आई.
पिता के निधन की खबर से भी कमजोर नहीं पड़े सीएम योगी, कोरोना से लड़ाई में करते रहे मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वहीं मुख्यमंत्री योगी इस दौरान टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान दु:खद खबर सुनने के बावजूद सीएम योगी ने निधन के शोक अपने चेहरे पर प्रकट नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी के पिता का दिल्ली एम्स में निधन
सीएम योगी के पिता पिछले दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए. इसके उपरांत कोरोना संकटकाल को लेकर व्यस्तताओं के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने तक नहीं जा सके. योगी आदित्यनाथ इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात एक कर काम कर रहे हैं. लगातार शासन के उच्चाधिकारियों से लेकर जिलाधिकारियों तक से मीटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से भी लॉकडाउन के अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं ताकि प्रदेश की जनता की जान जोखिम में न पड़े.
ये भी पढ़ें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 89 वर्षीय पिता आनंद सिंह विष्ट दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां पर उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह 10:44 बजे उनका निधन हो गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार शलभ मणि त्रिपाठी डॉ. रहीस सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.