उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: यूपी के CM योगी का दौरा, 28 मई को बनबसा में चुनावी रैली - चंपावत उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान

चंपावत उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान अपने आखिरी दौर में हैं. वहीं, चंपावत विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी रखी है. इस कड़ी में 28 मई को बनबसा सीएम पुष्कर धामी के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ रैली संबोधित करेंगे.

champawat by election
चंपावत उपचुनाव

By

Published : May 25, 2022, 6:54 PM IST

देहरादून: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) होने में अब काफी कम समय रह गया है. ऐसे में उम्मीदवारों के समर्थन में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए उतार रखे हैं. वहीं, चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी चरण में है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) 28 तारीख को टनकपुर बनबसा में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है. सीएम योगी 28 मई को चंपावत विधानसभा के टनकपुर बनबसा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में वोट मांगेंगे.

धामी के लिए वोट मांगेगे सीएम योगी

ये भी पढ़ें:BJP कार्यालय में संगठन की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा ने वर्चुअली किया संबोधित

योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को लेकर उत्तराखंड भाजपा बेहद उत्साहित है. भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड में बेहद क्रेज है. चंपावत उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जीत और भी अधिक सुनिश्चित हो जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड पौड़ी के रहने वाले हैं. उनका उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है. इसी महीने की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. इस दौरान भी उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की थी और चंपावत उपचुनाव को लेकर उनके लिए जनता से समर्थन मांगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details