देहरादून: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) होने में अब काफी कम समय रह गया है. ऐसे में उम्मीदवारों के समर्थन में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए उतार रखे हैं. वहीं, चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी चरण में है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) 28 तारीख को टनकपुर बनबसा में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.
चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की जीत के लिए भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है. सीएम योगी 28 मई को चंपावत विधानसभा के टनकपुर बनबसा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में वोट मांगेंगे.