उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी सीएम योगी पहुंचेंगे डोइवाला, स्वामी राम की 24वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत - डोईवाला समाचार

विजय धस्माना ने बताया कि डॉ स्वामी राम ने 1989 में हिमालय इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट की नींव रखी थी और 13 नवंबर 1996 को स्वामी जी ब्रह्मलीन हुए 21 वे महासमाधि समारोह पर उनको याद करते हुए हॉस्पिटल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 12, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:32 PM IST

डोइवाला: हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट में संस्थापक स्वामी राम की 24वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे. वहीं, इस मौके पर विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व निदेशक डॉ. प्रणव पंड्या भी स्वामी राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. बता दें कि डॉ. स्वामी राम ने 1989 में हिमालय इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट की नींव रखी थी और 13 नवंबर 1996 को स्वामी राम ब्रह्मलीन हुए थे. वहीं, 21वें महासमाधि समारोह पर स्वामी राम को याद करते हुए ट्रस्ट द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

सीएम योगी स्वामी राम की पुण्यतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ये भी पढ़ें:अयोध्या फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पैनी नजर, उधम सिंह नगर में दो मुकदमे दर्ज

समिति के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि इस मौके पर भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद को मरणोपरांत स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान समाज सेवा और सामाजिक उत्थान में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है. जिसमें पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.
धस्माना ने बताया कि इस मौके पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में प्रदेश भर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. साथ ही इस कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details