देहरादून: उत्तराखंड में अब 30 सितंबर के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इसका फैसला पूरा मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही करेंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज मीडिया से बात करते हुए इस कोरोना काल में फिलहाल स्कूलों के जल्द खुलने की संभावना से इनकार किया है.
शिक्षा मंत्री ने स्कूल खुलने की संभावना से किया इनकार, कहा- अब मुख्यमंत्री ही लेंगे अंतिम फैसला
उत्तराखंड में स्कूल खुलने के फैसले पर अब मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ही अंतिम फैसला लेंगे. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज इसकी जानकारी दी.
पढ़ें-रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने नीलाम की बाइक, पीड़ित ने SSP से लगाई गुहार
मगर, उत्तराखंड में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्कूल खोलने के इस फैसले को और भी पेचीदा कर दिया है. अब उत्तराखंड में 30 सितंबर के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर भी संशय बरकरार है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब पूरे मंत्रिमंडल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के अनुसार ही स्कूल खोले जाने का फैसला लिया जाएगा.