उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम, ग्रामीणों की समस्याओं होगा निस्तारण - Uttarakhand News

किसानों को जंगली जानवरों की वजह से परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सात फरवरी को लच्छीवाला के वन विश्राम गृह में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

etv bharat
जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

By

Published : Feb 4, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 1:10 PM IST

डोईवाला:किसानों को जंगली जानवरों की वजह से परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सात फरवरी को लच्छीवाला के वन विश्राम गृह में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. जिसमें वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, डीएफओ देहरादून राजीव धीमान ने बताया कि किसानों और ग्रामीणों की लंबित समस्याओं को निपटाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

वन प्रभाग के वनाधिकारी उदय नंद गौड़ ने कहा कि पहले जनता मिलन कार्यक्रम थानों वन रेंज में आयोजित किया जा रहा था. लेकिन, दूरी के कारण अब यह कार्यक्रम डोईवाला के लच्छीवाला वन विश्राम गृह में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रमुख वन संरक्षक जयराज समेत वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. किसान उमेद बोरा ने बताया कि जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान ज्यादा है जबकि, विभाग द्वारा नुकसान के एवज में कम मुआवजा मिलता है. जिसको वन विभाग के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मौके का संयुक्त मुआयना भी नहीं कर पाती है. जिससे किसानों को नुकसान का लाभ नहीं मिल पाता है. इन सभी समस्याओं को वन विभाग के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़े:'मुझे लोगों की उम्मीदें प्रेशर नहीं जिम्मेदारी लगती हैं' - पीवी सिंधु

वहीं, जंगली जानवर के साथ-साथ कुछ समय से बंदरों का आतंक भी क्षेत्र में बड़ा है. बंदर नुकसान करने के साथ ही बच्चों और बूढ़ों पर हमला भी कर रहे है. इसके अलावा सड़कों के रुके हुए कामों को भी वन विभाग के समक्ष रखा जाएगा. वन पंचायत में ग्रामीणों के जरूरी कागजात नहीं बन पा रहे हैं. इस मुद्दे को भी ग्रामीणों द्वारा प्रमुखता से उठाया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details