उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

29 नवंबर को सीएम करेंगे सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में बनाई गई सूर्यधार परियोजना का उद्घाटन 29 नवंबर को सीएम द्वारा किया जाएगा. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है.

cm
सीएम

By

Published : Nov 22, 2020, 12:33 PM IST

डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में जाखडन नदी में बनाई गई सूर्य धार परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है. इस परियोजना के बनने से 18 गांवों की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने बताया की 29 नवंबर को सीएम सूर्यधार परीयोजना का उद्घाटन करेंगे.

धीरेंद्र पवार ने बताया कि कई गांव की जनता पेयजल और सिंचाई की समस्या से लंबे समय से जूझ रही थी. इस परियोजना के बनने के बाद लगभग 18 गांवों की सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी. वही, धीरेंद्र पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 नवंबर को सूर्य धार झील में मछली पालन के लिए छोटी मछली भी डालेंगे.

बता दें कि, पहले यह उद्घाटन राज्य स्थापना के दिन 9 नवंबर को होना था, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते उद्घाटन नहीं हो पाया था.

पढ़ें:साइबर ठगों का नया कारनामा, फर्जी ई-रवन्ने से अवैध खनन, तीन गिरफ्तार

स्थानीय निवासी दीवान सिंह रावत ने बताया कि 18 गांव की जनता लंबे समय से पेयजल और सिंचाई की समस्या से जूझ रही थी, अब परियोजना के बनने से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी. उन्होंने इसके लिए सीएम का आभार जाताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details