डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के भोगपुर में जाखडन नदी में बनाई गई सूर्य धार परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से सूर्य धार परियोजना का कार्य किया गया है. इस परियोजना के बनने से 18 गांवों की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी. सीएम के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने बताया की 29 नवंबर को सीएम सूर्यधार परीयोजना का उद्घाटन करेंगे.
धीरेंद्र पवार ने बताया कि कई गांव की जनता पेयजल और सिंचाई की समस्या से लंबे समय से जूझ रही थी. इस परियोजना के बनने के बाद लगभग 18 गांवों की सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी. वही, धीरेंद्र पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 नवंबर को सूर्य धार झील में मछली पालन के लिए छोटी मछली भी डालेंगे.